Body of 26-Year-Old Found Hanging in House Near Sitarganj Suspected Suicide युवक का सड़ा गला शव मिला, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBody of 26-Year-Old Found Hanging in House Near Sitarganj Suspected Suicide

युवक का सड़ा गला शव मिला

सितारगंज के पास 90 एकड़ में एक युवक का शव मफलर से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 26 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। शव तीन दिन पुराना था और पुलिस ने इसे खटीमा मोर्चरी भेजा है। प्रारंभिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 27 April 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
युवक का सड़ा गला शव मिला

सितारगंज। सिडकुल के पास 90 एकड़ में युवक का शव घर में फंदे में लटका मिला। शव तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ रहा था। शनिवार देर सायं मकान से दुर्गंध आने के कारण पड़ोस में दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी थी। मृतक नैनीताल जनपद के खनस्यूं थाना क्षेत्र का निवासी है। शनिवार की देर सायं 90 एकड़ में बने एक घर में पड़ोस के दुकानकार को दुर्गंध आयी। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शव में दुर्गंध आ रही थी। शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव मफलर से मकान की एंगल से लटका हुआ था। जो सड़ी - गली अवस्था में था। पुलिस ने शव को उतारकर खटीमा मोर्चरी खटीमा भिजवाया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी पटरानी थाना खनस्यूं जिला नैनीताल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है। देवेंद्र ने एक सप्ताह पूर्व मनोज सरदार के मकान में कमरा किराये में लिया था। घर में कोई दूसरा नहीं रहता था। पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।