कैंडल मार्च निकाल शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
Padrauna News - पडरौना में यूटा से जुड़े शिक्षकों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले को अत्यंत दुःखद बताया और घायल लोगों के अच्छे स्वास्थ्य तथा दिवंगत आत्माओं...

पडरौना। यूटा से जुड़े शिक्षकों ने शनिवार की शाम को नगर में कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुःखद है। इस हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस दौरान शिक्षक संगठन यूटा के मण्डल अध्यक्ष विनय सिसोदिया, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, महामंत्री सुबोध शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अजय कुंवर, रामेश्वर नाथ गुप्ता, जिला संरक्षक वीर बहादुर गौड, संगठन मंत्री नियाज़ अहमद, विशुनपुरा अध्यक्ष दयानाथ गुप्ता, मनीष सिंह महामंत्री, मिथिलेश कुमार उपाध्यक्ष, पडरौना महामंत्री शारदा कुशवाहा, राजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।