Domestic Dispute Leads to Assault in Jamui Bihar घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDomestic Dispute Leads to Assault in Jamui Bihar

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 27 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल

जमुई। निज प्रतिनधि जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई और उसकी पत्नी ने बड़े भाई को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल धरसंडा गांव निवासी धनेश्वर यादव का पुत्र अजय कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई श्याम सुंदर से झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर श्याम सुंदर और उसकी पत्नी नीलम कुमारी ने अचानक लाठी-डंडा से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गया। घायल के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

अनुसूचित जाति-जन जाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन

फोटो-20- शिविर में मौजूद लोग

अलीगज निज संवाददाता

अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोले, हर घर, हर परिवार ,कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग सरकार के द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे इसके लिए अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन उपविकास आयुक्त, पीओ असलम हुसैन, बीपीआरओ सुमन कुमार, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ दिवाकर रंजन ने कोल्हाना पंचायत के ढ़ाबा महादलित टोले में तथा प्रसामा महादिलत टोले में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सरकार की योजना है कि प्रखंड के सभी दलित टोले में इस शिविर का आयोजन किया जाय। शिविर में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन योजना, जाब कार्ड, श्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन, किसान रजिट्रेशन, नल-जल ,आग्ंानबाड़ी, बिजली कनेक्शन आदि कई तरह की योजनाओं से संबंधित आवेदन लिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने बताया कि अनुसूचित जाति में कई ऐसे परिवार है जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है, किसी परिवार के पास आधार कार्ड नही है, तो किसी के पास राशन कार्ड नही है।

गायत्री महायज्ञ को लेकर धनामा गांव में निकाली गई कलश शोभा यात्रा

फोटो-21- कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या व अन्य

अलीगंज। निज संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के धनामा गांव में गायत्री महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश शोभा यात्रा में 500 कुंवारी कन्या एवं सुहागवती महिलाओं ने भाग लिया। यह कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से गायत्री परिवार के पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर बैंड बाजे के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को उठाया गया, जो धनामा गांव का परिभ्रमण करते हुए गांव के तलाब से कलश में जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल में स्थापित किये। यह गायत्री महायज्ञ 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जिसमें गायत्री कुंज हरिद्वार के आचार्य द्वारा प्रज्ञा प्रवचन ,सह भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ आचार्य अभिषेक कुमार, किसान श्री धर्मेंद्र कुशवाहा, स्वाति प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस यज्ञ में सुबह-सुबह योग से जुड़े अध्यात्म के बारे में बताया जाएगा। इस कलश शोभा यात्रा में गर्मी के देखते हुए आयोजन समिति द्वारा नीबू पानी तथा फल का वितरण किया गया।

टोटो पलटने से महिला समेत तीन जख्मी

झाझा,निज संवाददाता

सवारियों को बैठाकर बोड़वा से आ रही एक टोटो के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार एक महिला समेत तीन सवारियां सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। शनिवार सुबह की उक्त घटना बोड़वा के निकट सिकरडीह मोड़ के समीप की है। सुयोगवश किसी भी घायल को गंभीर चोटें नहीं आई थीं। सूचना पर झाझा थाना के एएसआई मुकेश कु.सिंह के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज हेतु पुलिस के स्कॉर्पियो वाहन से झाझा के रेफरल अस्पताल भेजा। मौकेे पर मौजूद चिकित्सक डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि सभी को सामान्य चोटें थीं जिसकी चिकित्सा कर दी गई है। घायलों में झाझा के अस्ता गांव की हेमिया देवी पति का्त्तितक राय (45) व रामडीह का हलीम अंसारी (43) व एक अन्य शामिल थे।

बालू के अवैद्य उत्खनन मामले में होमगार्ड व उसकी पत्नी समेत तीन पर एफआईआर दर्ज

झाझा, निज संवाददाता

बालू के अवैद्य उत्खनन मामले में पुलिस ने होमगार्ड व उसकी पत्नी समेत तीन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि बालू तस्करों की निगहबानी व निगरानी की बजाय खुद बालू के अवैद्य उत्खनन में लिप्त होने के आरोपित पुलिस के एक होमगार्ड को पुलिस ने शुक्रवार को झाझा के बलियो घाट पर बालू लदे ट्रैक्टर के साथ रंगेहाथों धर लिया था। हालांकि, थानाध्यक्ष संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा बलियो घाट पर की गई छापेमारी के वक्त मौके पर अवैद्य उत्खनन की बालू से लदे दो-तीन ट्रैक्टर मौजूद थे किंतु पुलिस की गाड़ियों को आता देख सभी भागने लगे थे। खदेड़कर पकड़े जाने पर अन्य ट्रैक्टर तो फरार होने में कामयाब रहे थे। किंतु जो एक ट्रैक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े बालू ट्रैक्टर के साथ पकड़ाए शख्स से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को होमगार्ड का जवान कैलाश उर्फ गिरिजा यादव, साकिन बलियो एवं धराया बालू लदा ट्रैक्टर उसकी पत्नी परबतिया देवी के नाम निबंधित होने की बात बताई। पुलिस के अनुसार आरोपित के नाम से भी एक ट्रैक्टर है जो उसका चालक लेकर मौके से फरार हो गया था। थानाध्यक्ष के अनुसार उन्हें लगातार यह सूचना मिल रही थी कि आरोपित बलियो घाट से लगातार बालू का अवैद्य उत्खनन कराता है और शुक्रवार को भी कर रहा था। बहरहाल,थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित गृहरक्षक एवं उसकी पत्नी के अलावा ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात बताई जाती है।

छापेमारी में बीस लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

झाझा, निज संवाददाता

शराब के विरूद्ध सतत छापेमारी अभियान के क्रम में झाझा पुलिस ने फिर शराब के एक ठिकाने से करीब बीस लीटर देसी शराब बरामद की है। छापेमारी टीम के अनुसार मौके पर बहुत सारे लोग इकट्ठा थे किंतु पुलिस को देख जंगली इलाके का फायदा उठा वे फरार होने में कामयाब रहे थे। इस क्रम में एएसआई चंदन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सूचना मिली थी कि झाझा थाना के चपौड़िया गांव में देसी शराब की चुलाई व बिक्री का धंधा चल रहा है। एएलटीएफ-2 समेत पुलिस बल संग मौके पर पहुंचने पर मौके पर एक गैलन में सड़ा हुआ जावा महुआ व करीब बीस लीटर महुआ शराब बरामद हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।