UP Bareilly man found Dead in Jungle went with two men from home strangled to death जंगल में मिला युवक का शव, घर से बुलाकर ले गए फिर गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly man found Dead in Jungle went with two men from home strangled to death

जंगल में मिला युवक का शव, घर से बुलाकर ले गए फिर गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार

बरेली में कैंट क्षेत्र निवासी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पड़ा मिला। परिवार वालों का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उन्होंने ने ही उसकी हत्या की है। इस मामले में थाना कैंट में तहरीर दी गई है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSun, 27 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
जंगल में मिला युवक का शव, घर से बुलाकर ले गए फिर गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार

बरेली में कैंट क्षेत्र निवासी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पड़ा मिला। परिवार वालों का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उन्होंने ही उसकी हत्या की है। इस मामले में थाना कैंट में तहरीर दी गई है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मोहनपुर में दर्जियों वाली गली में रहने वाला 27 वर्षीय अब्दुल कादिर पेंट का काम करता था और नशे का आदी था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह फरीदपुर में पेंट करने की बात कहकर घर से गया था और फिर रात को घर नहीं लौटा।

शनिवार सुबह सूचना मिली कि उसका शव ठिरिया के पास जंगल में चकरोड पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उसकी बाइक खड़ी थी और पास ही उसका शव पड़ा था। उसकी नाक से खून बह रहा था। पास ही कई सिरिंज और एक इंजेक्शन की शीशी रखी हुई थी। उन्होंने नशे की ओवरडोज के कारण मौत होने की आशंका जताई। मगर पोस्टमार्टम में उसके गले की हॉयड बोन टूटी मिली और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। बिसरा भी सुरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें:द्वारचार शुरू होते ही कांड, रस्‍म छोड़ भागा दूल्‍हा; दुल्‍हन पक्ष से लड़कर वापस

शाम को बुलाकर ले गए थे दो युवक

अब्दुल कादिर के पिता कौसर अली का आरोप है कि शुक्रवार शाम छह बजे मोहनपुर के ही र के ही वार्ड एक और सात में रहने वाले दो युवक उनके घर पहुंचे। दोनों उनके बेटे को बाइक समेत अपने साथ लेकर गए थे। रात में उन्होंने बेटे को कई बार फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसी बीच शनिवार सुबह उसका शव जंगल में मिला। कौसर अली ने बताया कि दोनों युवकों ने उनके बेटे की हत्या की है क्योंकि वे लोग उससे रंजिश मानते थे।

पोस्टमार्टम में अब्दुल कादिर के शव पर घसीटने जैसे कुछ निशान भी मिले हैं। साथ ही शरीर पर इंजेक्शन लगाने के भी निशान हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नशे के दौरान झगड़ा होने पर उसकी हत्या की गई है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम में गला दबाने की पुष्टि हुई है। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।