घुमंतू युवक मालगाड़ी पर चढ़ा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा
Sambhal News - चन्दौसी में रविवार सुबह एक युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया, जो रेलवे की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। युवक मनोज कुमार, लखीमपुर खीरी का निवासी है, और वह गंभीर रूप से झुलस गया। आरपीएफ ने उसे नीचे उतारा और...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 01:30 PM

चन्दौसी। रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर तीन पर रविवार की सुबह साढ़े सात बजे एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। इसी दौरान वहां घुमंतू युवक पहुंचा और टैंकर मालगाड़ी पर चढ़ गया। मालगाड़ी के ऊपर से रेलवे की हाईटेंशन लाइन जा रही थी। जिसकी चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया। जानकारी होने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची। उसे किसी तरह नीचे उतारा। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक ने अपना नाम मनोज कुमार जनपद लखीमपुर खीरी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।