श्रीगणेश इंटर कालेज में बनेंगे सात प्रयोगशाला कक्ष
Agra News - श्रीगणेश इंटर कालेज में 1 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से सात प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण होगा। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी और डीएम मेधा रूपम ने शिलान्यास किया। यह परियोजना विद्यार्थियों को नए प्रयोग...

शहर के श्रीगणेश इंटर कालेज में प्रोजेक्ट अलंकार में एक करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से सात प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण होगा। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी व डीएम मेधा रूपम ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण का शिलान्यास किया। रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम में एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने कहा यह इसलिए बनाया जा रहा कि विद्यार्थी रोज नए प्रयोगों को सीखें और वैज्ञानिक बनें। वहीं डीएम मेधा रूपम ने कहा कि विद्यार्थी अपने अपने प्रायोगिक कार्य अच्छे से पूरा कर सकेंगे। श्री गणेश इंटर कालेज के लिए ही शासन द्वारा इस योजना के लिए सबसे अधिक धनराशि स्वीकृत कर भेजी गई है। डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में जानकारी भी दी। प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डा. जयंत कुमार गुप्ता, प्रबंधक विकास तायल, अशोक बाबू अग्रवाल एडवोकेट, राकेश कुमार बिरला, सुभाष चंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राकेश मिश्रा, जयसिंह वर्मा, अमित अग्रवाल, तारकेश्वर तिवारी आदि शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।