श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन
Etah News - कसबा के श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 85% और इंटर में 88% छात्र सफल रहे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर प्रतिभा पुत्री राजीव यादव,...

कसबा के एडेड विद्यालय श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के बच्चों का भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। हाईस्कूल में 85 प्रतिशत बच्चें सफल रहे। इसमें ज्यादातर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने स्कूल, घरवालों का नाम रोशन किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश प्रतिभा पुत्री राजीव यादव, अवनीशा वर्मा पुत्री आशीष कुमार, परिधि मिश्रा पुत्री अतुल मिश्रा रही। इंटर में भी 88 प्रतिशत बच्चें सफल रहे। इसमें प्रथम स्थान श्रुति भी सुरेश चन्द्र, द्वितीय स्थाान राधिका पुत्री राजेश सुभार, तृतीय स्थान शेखर पुत्र रजनेश कुमार रहे। छात्राओं ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय की 90 प्रतिशत से अधिक छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। अच्छे परिणाम पर प्रबंधक राजीव पालीवाल, प्रधानाचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव ने सफल हुए परीक्षार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।