Gorakhpur University Achieves 20th Rank in Education World India Higher Education Rankings 2025-26 एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग में चमका डीडीयू, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Achieves 20th Rank in Education World India Higher Education Rankings 2025-26

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग में चमका डीडीयू

Gorakhpur News - उपलब्धि - सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में देश में मिला 20वां स्थान

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग में चमका डीडीयू

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2025-26 में देश में 20वां स्थान प्राप्त किया है। विवि को यह स्थान सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में मिला है। रैंकिंग में देश भर के कुल 22 प्रमुख संस्थानों को शामिल किया गया है, जिनमें कई शीर्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश से सिर्फ दो राज्य विश्वविद्यालयों को इस सूची में जगह मिली है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को देश में सातवां और डीडीयू को 20वां स्थान मिला है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय विधि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। यह उपलब्धि डीडीयू की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को प्रदेश और देश दोनों स्तरों पर सुदृढ़ करती है।

10 श्रेणियों में मापदंडों के आधार पर मिली जगह : रैंकिंग में विभिन्न मापदंडों के आधार पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें शिक्षकों की योग्यता, संकाय कल्याण एवं विकास, अनुसंधान एवं नवाचार, पाठ्यक्रम व शिक्षण पद्धति, उद्योग से संपर्क, प्लेसमेंट, आधारभूत संरचना और सुविधाएं, अंतरराष्ट्रीयता, नेतृत्व और प्रशासनिक गुणवत्ता, पाठ्यक्रमों की विविधता शामिल है। डीडीयू ने विशेष रूप से शिक्षकों की योग्यता, संकाय कल्याण एवं विकास और आधारभूत संरचना जैसे मापदंडों में शानदार प्रदर्शन किया।

डीडीयू की प्रमुख संस्थागत मान्यताएं

- नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड

- यूजीसी से कैटेगरी-1 संस्थान का दर्जा।

- क्यूएस की दक्षिण एशिया में 240वीं रैंक।

- स्किमैगो वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान।

- वेबोमेट्रिक्स रैंकिंग में स्थान।

- नेचर इंडेक्स रैंकिंग में यूपी में प्रथम स्थान।

- आईआईआरएफ रैंकिंग में बीबीए, बीसीए व पत्रकारिता श्रेणी में स्थान।

यह उपलब्धि विधि अध्ययन के क्षेत्र में हमारी व्यावसायिकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ करने और विधिक क्षेत्र में सार्थक योगदान देने की दिशा में कार्यरत है।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।