बीएसएल-ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट कार्यक्रम
बोकारो में बीओएफ पर आयोजित दो दिवसीय एलईओ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। विभिन्न इस्पात संयंत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए।...

बोकारो। ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ पर आयोजित दो दिवसीय एलईओ कार्यक्रम का समापन किया गया। दो दिवसीय एलईओ कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक सुरेश रंगानी, सीजीएम अरविन्द कुमार,आर के धवन के साथ विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व वरीय अधिशासी उपस्थित थे। बोकारो स्टील प्लांट के साथ सेल की सभी सहयोगी इकाइयां दुर्गापुर स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट तथा देश भर के इस्पात संयंत्रों जैसे टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एनएमडीसी लिमिटेड, आरआईएनएल के प्रतिभागियों ने अपने प्लांट परफॉर्मेंस, बीओएफ संचालन, कन्वर्टर के लांस का संचालन किया। अनुरक्षण, हुड एंड स्कर्ट के अनुरक्षण जैसे विषय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किए। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक डी आर टोप्पो वधन्यवाद ज्ञापन सीजीएम डी के सक्सेना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।