BSL Workers Movement Against Layoffs Management Withdraws Decision मजदूरों ने महामंत्री को किया सम्मानित, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Workers Movement Against Layoffs Management Withdraws Decision

मजदूरों ने महामंत्री को किया सम्मानित

बोकारो में बीएसएल के कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के कर्मियों के निकाले जाने के खिलाफ जय झारखंड मजदूर समाज ने आंदोलन किया। इसके परिणामस्वरूप ठेका कंपनी ने सभी निर्णय वापस ले लिए। महामंत्री बी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरों ने महामंत्री को किया सम्मानित

बोकारो। बीएसएल के कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के सल्फेट प्लांट मे कार्यरत कर्मियों को निकाले जाने और डी करने के खिलाफ जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से आंदोलन की घोषणा के बाद ठेका कंपनी प्रबंधन ने अपने सभी निर्णय वापस ले लिए है। मजदूरों को मिली राहत के बाद महामंत्री बी के चौधरी को फूल माला व गुलदस्ता के साथ सम्मानित किया। बी के चौधरी ने कहा 1992 मे बने जय झारखंड मजदूर समाज उसी समय से कृतसंकल्पित है कि गरीब असहाय को आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाना है। प्लांट में काम कर रहे सभी ठेकाकर्मियों को इसी तरह संगठित होकर आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के नेता अनिल कुमार, तुलसी साह, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, हरेंद्र लहरी, रंजित महली, वीरेंद्र, धर्मी मंडल, प्रदीप गोप, सुभाष गोप, नागेंद्र सिंह, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, बादल कोयरी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।