बिजली चोरी मामले में जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज
रतनी, निज संवाददाता इसके खिलाफ रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने शकूराबाद बाजार निवासी कौशल किशोर के खिलाफ 37790 रुपया , संतोष कुमार के खिलाफ 39531 रुपया...

रतनी, निज संवाददाता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया ,जिसमें सेसम्बा पंचायत के शकूराबाद बाजार में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते दो लोगों को पकड़ा गया। इसके खिलाफ रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने शकूराबाद बाजार निवासी कौशल किशोर के खिलाफ 37790 रुपया , संतोष कुमार के खिलाफ 39531 रुपया जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है ।थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।