Senior Citizens Pensioners Association Meeting Discusses Issues and Solidarity पेंशनरों की समस्या आने पर जिम्मेदार के खिलाफ मुखर होगा संगठन , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSenior Citizens Pensioners Association Meeting Discusses Issues and Solidarity

पेंशनरों की समस्या आने पर जिम्मेदार के खिलाफ मुखर होगा संगठन

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की बैठक हुई। पेंशनरों की समस्याओं के समाधान और संगठन को गतिशील बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि समस्याओं के समाधान न होने पर संबंधित विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 26 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों की समस्या आने पर जिम्मेदार के खिलाफ मुखर होगा संगठन

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की बैठक शनिवार को कोषागार कार्यालय में हुई। इसमें संगठन को गतिशील बनाने और एकजुटता को देखते हुए पेंशनरों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर तत्पर रहने को कहा गया। समस्या का समाधान न होने पर संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ आवाज बुलंद भी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के बस्ती मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने कहा कि पेंशनर्स संवर्ग की समस्याओं की अनदेखी किसी भी कार्यालय में किसी भी स्तर पर हुई तो इसके लिए सामूहिक रूप से निदान कराने के लिए पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की अपेक्षाओं समेत संवर्ग के हितों को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करना सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में पेशनरों एवं उनके आश्रितों का उत्पीड़‌न बंद होने, वरिष्ठ पेंशनरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करके समस्याओं का निदान होने, महीने की 15 तारीख को बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सहयोग के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्य के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, शंभू प्रसाद, राजाराम, जयराम पांडेय, राम लौटन, सीपी यादव, सुभाष पांडेय, ओम प्रकाश दुबे, रामशंकर, पीसी शुक्ल, जयंत पांडेय, चक्रधारी मिश्र, पीके सिंह, टीएन मिश्र, भीखी प्रसाद, उमाशंकर पांडेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।