दून में जल्द शुरू होगी ऑटोमेटेड वाहन पार्किंग
दून में तिब्बती मार्केट के सामने ऑटोमेटेड पार्किंग का काम जल्द पूरा होगा। डीएम के निर्देशन में पार्किंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इससे पार्किंग

दून में तिब्बती मार्केट के सामने ऑटोमेटेड पार्किंग का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। डीएम के निर्देशन में पार्किंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इससे पार्किंग समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। दून में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। परेड ग्राउंड क्षेत्र में यह समस्या अधिक है। समस्या के समाधान के लिए यहां तिब्बती मार्केट के सामने ऑटोमेटेड पार्किंग बनाई जा रही है। डीएम सविन बसंल ने बताया कि पार्किंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है, जल्द ही पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा। इस पार्किंग के शुरू होने से परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलेगी, यहां लोगों को अपने वाहन सड़क के किनारे पार्क करने पड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।