Strict Inspection of Housing Projects Under PM Urban Housing Scheme in Biskohar एक माह में आवास निर्माण करें पूरा, नहीं तो होगी वसूली , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsStrict Inspection of Housing Projects Under PM Urban Housing Scheme in Biskohar

एक माह में आवास निर्माण करें पूरा, नहीं तो होगी वसूली

Siddhart-nagar News - बिस्कोहर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने लाभार्थियों को चेतावनी दी कि वे एक माह में निर्माण कार्य पूरा करें, अन्यथा धनराशि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 26 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
एक माह में आवास निर्माण करें पूरा, नहीं तो होगी वसूली

बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यों की शनिवार को गहन जांच की गई। जांच का नेतृत्व पीओ डूडा सुनीता सिंह व अधिशासी अधिकारी राजन गुप्त ने किया। अधिकारियों ने विभिन्न वार्डों में निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई लाभार्थी ऐसे पाए गए जिन्हें आवास की किश्त मिल चुकी है लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने सभी संबंधित लाभार्थियों को नगर पंचायत कार्यालय में तलब कर बैठक की। इसमें लाभार्थियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि एक माह के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा आवंटित धनराशि की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सभी लाभार्थियों से शपथ पत्र लेकर लिखित में यह वचन लिया गया कि वे या तो समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे या फिर सरकारी धनराशि वापस करेंगे। अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर निगरानी जारी रहेगी। नगर प्रशासन की इस सख्ती से नगर में हलचल तेज हो गई है और लाभार्थियों पर समय से निर्माण पूरा करने का दबाव बढ़ गया है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्त, जेई कमलेश चौरसिया, मनोज यादव, रोहित गौतम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।