Agriculture Minister Reviews Infrastructure and Farmer Support in Ballia Meeting मंडियों में किसान स्वागत कक्ष निर्माण कराने का निर्देश, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsAgriculture Minister Reviews Infrastructure and Farmer Support in Ballia Meeting

मंडियों में किसान स्वागत कक्ष निर्माण कराने का निर्देश

Balia News - बलिया में कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आजमगढ़ मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी मंडियों में किसान स्वागत कक्ष बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने का निर्देश दिया। मंत्री ने मल्टीपर्पस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 26 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मंडियों में किसान स्वागत कक्ष निर्माण कराने का निर्देश

बलिया। प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह शनिवार को रसड़ा के एक होटल में आजमगढ़ मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। मण्डी की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि सभी मंडियों में किसान स्वागत कक्ष का निर्माण कराया जाय एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाय। उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि मल्टीपर्पस कोल्ड रूम, खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाय,जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए चौपाल लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। मंत्री ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने एवं किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में बांसडीह विधायक केतकी सिंह, उप निदेशक उद्यान आजमगढ़ मण्डल जयकरन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी बलिया अलका श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ हरिशंकर राम, जिला उद्यान अधिकारी मऊ संदीप कुमार गुप्त आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।