योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लम्बित शिकायतों, प्रकरणों एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में आवेदक, शिकायतकर्ता की संतुष्टि, फीडबैक महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्टि के फीडबैक से सम्बंधित प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि 15 दिनों में प्रकरण का गुणवत्तापरक निस्तारण, पुर्नपरीक्षण कर प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक बढ़ाया जाए । अन्यथा की दशा में सम्बंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, विद्युत देय, खाद्य एवं सुरक्षा, लोक निर्माण, सरयू नहर खण्ड सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा डॉ प्रभात द्विवेदी, एसओसी0अजय दिक्षित, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।