Agricultural Cooperative Loan Committee Demands Action from MLA Mahesh Jina सहकारी समिति पैक्स के कैडर सचिव नाराज, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAgricultural Cooperative Loan Committee Demands Action from MLA Mahesh Jina

सहकारी समिति पैक्स के कैडर सचिव नाराज

स्याल्दे के बहुउद्देशीय प्रा कृषि सहकारी ऋण समिति के पैक्स कैडर सचिवों ने विधायक महेश जीना को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लंबित मांगों के प्रति नाराजगी जताते हुए सहकारी समितियों की लोकतांत्रिक संरचना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 27 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
सहकारी समिति पैक्स के कैडर सचिव नाराज

स्याल्दे। बहुउद्देशीय प्रा कृषि सहकारी ऋण समिति स्याल्दे के पैक्स कैडर सचिवों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक सल्ट महेश जीना को ज्ञापन सौंपा। लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। पैक्स के कैडर सचिवों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सहकारी समितियां पैक्स के कर्मचारी त्रिस्तरीय सहकारिता ढ़ाचे की रीढ़ की हड्डी हैं। जबकि निबन्धक अपने परिपत्र पी 1082-85 के माध्यम से सहकारी समिति के लोकतांत्रिक स्वरूप की हत्या करने का मन बनाए हुए हैं। पैक्स के कैडर सचिव सहकारी समिति के कर्मचारी इसका विरोध करते हैं। उन्होंने सात सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। विधायक जीना से उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राधा बौडाई, नवीन चतुर्वेदी, भगत सिंह नेगी, संजय सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।