शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड की हो स्पीडी ट्रायल
बेला बगरौली गांव में शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने घटना की जानकारी ली और हत्या के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की।...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। गत दिनों बेला बगरौली गांव में हुये शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या की खबर मिलने के बाद पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। सांसद ने शिक्षक के वृद्ध पिता चुल्हाय पासवान, पत्नी किरण देवी एवं भगिना चंदन कुमार सहित अन्य परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने इस घटना के साजिशकर्ता सहित मुख्य अभियुक्त की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने सहित खुद को इस घटना के बाद असुरक्षित महसूस करने की बात बताई। सांसद ने बिहार में लगातार हो रही हत्या,लूट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि डबल ईंजन की सरकार निसहाय और बेबस हो गई है। शराब तथा नशीली दवाओं का कारोबार चरम पर है और माफियाओं को सरकार संरक्षण और चुनाव में टिकट दे रही है। सांसद ने शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या की स्पीडी ट्रायल करने की मांग की। सांसद ने डीआईजी एवं एसपी से इस घटना में शामिल लोगों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने मृतक परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढस बंधाते हुये हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर शशि यादव, रंजन यादव, संजय यादव, अरबिन्द यादव, राजू यादव, नन्दन कुमार, अशोक महतो, शंकर कुमार,जयशंकर सिंह पप्पू, सुभाष यादव, अरूण यादव, सोनू, रंजीत कुमार, अरबिन्द यादव, प्रभाष यादव, अग्निदेव यादव, लड्डू मुखिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।