Overloaded Sugarcane Truck Causes Major Train Disruption at Railway Crossing रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोड ट्रक, कई ट्रेनें प्रभावित, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOverloaded Sugarcane Truck Causes Major Train Disruption at Railway Crossing

रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोड ट्रक, कई ट्रेनें प्रभावित

Bijnor News - गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक पर अचानक रेलवे ट्रैक पर रुक गया। गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी को रोका गया। ट्रक को क्रेन की मदद से ट्रैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोड ट्रक, कई ट्रेनें प्रभावित

चीनी मिल में जा रहा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक पर जाकर अचानक बंद हो गया। इसी दौरान अप लाइन पर पैसेंजर ट्रेन व डाउन लाइन पर मालगाड़ी (बीसीएन) आ रही थी। गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद आनन फानन में पैसेंजर ट्रेन को आउटर सिग्नल जबकि मालगाड़ी को पहले ही रोक दिया गया। गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, बाद में क्रेन मंगाकर ट्रक को ट्रैक से हटाकर आरपीएफ ने अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार चंदोक रेलवे स्टेशन के अन्तर्गत बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर फाटक संख्या 495बी पर गुरुवार शाम चार बजे गन्ने का ओवरलोड ट्रक रेलवे ट्रैक पर जागर खराब हो गया और ट्रैक के बीचोंबीच रुक गया। उसी समय डाउन ट्रैक पर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 54464 ऋषिकेश-चंदौसी यात्री गाड़ी आ रही थी तथा अप ट्रैक पर बीसीएन (मालगाड़ी) आ रही थी ट्रक को ट्रैक पर फंसा देख गेटमैन अवधेश कुमार ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

उन्होंने तत्काल पैसेंजर ट्रेन को आउटर सिग्नल जबकि मालगाड़ी को पहले ही रोक दिया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई नरेन्द्र सिह नेगी, पुलिस हेड कास्टेबिल अनूज सिंह ने क्रेन की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटवाकर अपने कब्जे में लिया।

स्टेशन मास्टर अमित राजपूत ने बताया कि इससे लगभग डेढ़ घंटे रेलवे यातायात बाधित रहा। आरपीएफ एसआई नरेन्द्र सिह ने बताया कि गेटमैन अवधेश की लिखित तहरीर पर चालक बबलू पुत्र वीर सिंह निवासी नवलपुर बैराज थाना मंडावर जिला बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये ट्रेन रहीं प्रभावित

ट्रेन संख्या देरी

1. 24464 डीएन 45 मिनट

2. बीएसएन लाग 43 मिनट

3. 12369 36 मिनट

4. 141140 देहरादून-सुबेदगंज लिंक एक्सप्रेस 30 मिनट

5. डीएमटी 20 मिनट

(आंकड़े रेलवे के अनुसार)

बेरोक टोक चल रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक

ओवरलोड, ट्रक, ट्रैक्ट्रर ट्राले स्थानीय चीनी मिल में बेरोक टोक चल रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। इस कारण सड़क मार्ग पर प्रतिदिन घंटों घंटों जाम लगना आम बात हो गयी। बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह हाल तब है जब ऐसे ओवरलोड वाहन के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।