हाईस्कूल में हरेंद्र राजपूत ने 96.17 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया
Kannauj News - कन्नौज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। हरेंद्र राजपूत ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। जिले में 24414 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 22366 ने परीक्षा दी...

कन्नौज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में नतीजा घोषित होने का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार रहा। साढ़े बारह बजे यूपी बोर्ड ने नतीजे घोषित किए तो छात्र व स्कूल प्रबंधन तेजी के साथ नतीजे जानने में जुट गया। छात्रों ने जब अपने नंबर देखे तो वह चहक उठे। हाईस्कूल मेंं जिला स्तर पर पहले स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा के हरेंद्र राजपूत ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर निखिल सिंह ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर माया देवी इंटर कालेज सरायमीरा की अंशिका कटियार तीसरे ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिले में हाईस्कूल में 24414 छात्र पंजीकृत रहे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 22366 ने परीक्षा दी। 20290 ने परीक्षा पास की। 90.72 ने परीक्षा पास की। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के परीक्षाफल की घोषणा की जानकारी को लेकर स्कूल प्रबंधन सुबह से ही तैयारियों में जुटा रहा। बेबसाइट पर रिजल्ट के अपलोड होने के बाद बच्चों के साथ स्कूलों के नाम सामने आए तो स्कूल प्रबंधन खुशी से गदगद हो उठे। छात्रों ने जब अपने नतीजे मोबाइल व लैपटाप पर देखे तो वह भी खुशी से उछल गए, अपने साथियों को फोन करके उनका रिजल्ट जाना। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में गिरावट
कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित परिणाम में पिछले साल से तुलना की जाए तो रिजल्ट में गिरावट आई है। डीआईओएस पूरन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष हाईस्कूल में 91.38 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि इस बार कुछ मामूली गिरावट आई है इस बार 90, 72 प्रतिशत रिजल्ट आया है। कहा कि इस बात की बाद में समीक्षा की जाएगी कि कहां पर चूक हुई है। गलती को सुधारकर अगले वर्ष रिजल्ट को सुधारने का पूरा प्रयास होगा।
डीआईओएस दफ्तर में नीतीजे को लेकर सुबह से रही हलचल
कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे इसकी सूचना इस बार एक दिन पहले ही बोर्ड ने जारी कर दी थी। नतीजों को लेकर सुबह से डीआईओएस दफ्तर में हलचल रही। डीआईओएस से लेकर कर्मचारी नतीजों की तैयारियों में जुटे रहे। शुक्रवार को यूपी बोर्ड से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हाईस्कूल के रिजल्ट की घोषणा के बाद डीआईओएस दफ्तर में भी हलचल रही। कर्मचारियों ने तेजी के साथ हाईस्कूल की टापटेन सूची निकाली। हलांकि इस बार भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा के छात्रों का दबदबा दिखाई दिया। टाप टेन सूची में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं इसी विद्यालय के शामिल हैं। डीआईओएस पूरन सिंह ने कहा कि इस बार जिले की परीक्षा बेहद शांतिपूर्ण रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।