BJP Protests Against Terror Attack in Pahalgam Jammu-Kashmir आतंकी हमले के खिलाफ भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBJP Protests Against Terror Attack in Pahalgam Jammu-Kashmir

आतंकी हमले के खिलाफ भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

Siddhart-nagar News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठौवा चौराहे पर प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च निकालकर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता जयवर्धन तिवारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 26 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के खिलाफ भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की रात मिठौवा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता जयवर्धन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और कहा कि देश ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देशवासियों को एकजुट रहना होगा। प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्य, राकेश त्रिपाठी, बलिराम राजभर, कौशल किशोर सिंह, सूरज यादव, बाल गोविन्द मिश्र, राकेश मौर्य, गोपाल सिंह, राकेश चौधरी, लालजी यादव, मुन्ना शुक्ल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।