Ajay Kumar Dwivedi Directs Completion of Proposed Works in Shravasti Meeting प्रस्तावों के अनुसार कराएं विकास कार्य, न हो हीला हवाली-डीएम, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAjay Kumar Dwivedi Directs Completion of Proposed Works in Shravasti Meeting

प्रस्तावों के अनुसार कराएं विकास कार्य, न हो हीला हवाली-डीएम

Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में 2025-26 के कार्यों को योजना अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि विकास संबंधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 26 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
प्रस्तावों के अनुसार कराएं विकास कार्य, न हो हीला हवाली-डीएम

श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जन समस्याओं के साथ लोक निर्माण विभाग के वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्यों को योजना के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से विकास संबंधी मिले प्रस्तावों को योजना के अनुसार पूरा कराएं। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को तय समय में पूरा कराया जाय। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि विकास संबंधी प्रस्ताव को समय से पूरा कराया जाएगा। बैठक में विधायक राम फेरन पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि डॉ सुनील कुमार चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील तिवारी, उप परियोजना प्रबन्धक, सेतु निर्माण इकाई, बराबंकी सुघर सिंह, लोक निर्माण विभाग के रवि कुमार गौतम, सलिल त्रिपाठी, राजेश कुमार, सहायक अभियन्ताओं व नीरज कुमार, महेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, विनोद प्रसाद, ध्रुव राय आर्य एवं हरिकृष्ण अवर अभियन्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।