पाटी में तीन गैर आवासीय मकानों में आग लगी
- तीनों घरों में रखा सामान आग की भेंट चढ़ापाटी में तीन गैर आवासीय मकानों में आग लगीपाटी में तीन गैर आवासीय मकानों में आग लगीपाटी में तीन गैर आवासीय मक

पाटी। पाटी ब्लॉक की गहतोड़ा ग्राम पंचायत में छोड़े गए तीन मकानों में आग लग गई। आग लगने से तीनों मकानों में रखी सामग्री खाक हो गई। पीड़ितों का कहना है कि जंगल की आग ने मकानों को चपेट में लिया। उन्होंने मुआवजा देने की मांग की है। पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गहतोड़ा के धार सिरतोली के हलद्ववा में शुक्रवार को छोड़े गए तीन मकान जल गए। अग्निकांड में घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। भीषण आग ने पहले देवकीनंदन, सुरेश चंद्र और नवीन चंद्र के मकान को चपेट में लिया। तेज हवा चलने से आग इससे सटे चंद्रकांत, रमेश चंद्र, मोहन चंद्र, लीलाम्बर, भुवन चंद्र, कैलाश चंद्र, महेश चंद्र और प्रकाश चन्द्र के मकानों तक आग फैल गई। तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा ने बताया कि राजस्व टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।