मझोला में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में लटका मिला। युवक के परिजन हत्या के मामले में जेल में बंद उसके भाई से मिलने गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम...

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के समय युवक के परिजन हत्या के मामले में जेल में बंद उसके भाई से मिलने गए थे। थाना मझोला के एकता कालोनी आजादनगर निवासी राहुल उर्फ चिंटू(23 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल मजदूरी करता था। परिवार में मां पुष्पा, एक बड़ा भाई प्रेम सिंह और छोटा भाई रोहित हैं। बताया गया कि राहुल का भाई इनदिनों हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। उसने बीते साल 11 अगस्त को नागफनी के जिगर कालोनी निवासी अधिवक्ता शौकीन अली(53) को जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उस वारदात के पांच दिन बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया कि शनिवार को राहुल उर्फ चिंटू के परिजन प्रेम सिंह से मिलाई करने जेल गए थे। घर में राहुल अकेला था। परिवार के लोग मिलाई करके लौटे तो राहुल का शव कमरे में फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलते ही मंडी समिति चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। राहुल ने आत्मघताी कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।