हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Agra News - सिढ़पुरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी जीतेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। 20 अप्रैल को अतुल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अप्रैल को...

सिढ़पुरा थाना पुलिस ने मारपीट व हत्या के मामले में वांछित चले आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि गत 20 अप्रेल को अतुल कुमार पुत्र तेज सिंह डीलर निवासी अमीरगंज सिढपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 19 अप्रेल को उसके पिता के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी थी। जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार की रात वांछित आरोपी जीतेश निवासी सरावल सिढ़पुरा को अनंगपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।