बीएसए ने 172 स्कूलों को जारी किया नोटिस
Balia News - बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 172 स्कूलों को नोटिस जारी किया है।प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के नाम से जारी नोटिस में यू-डायस प्लस 2024-25 में स्ट

बलिया। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 172 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के नाम से जारी नोटिस में यू-डायस प्लस 2024-25 में स्टूडेन्ट माड्यूल के तहत पोर्टल पर अंकित 50 से अधिक नामाकंन में अन्तर का हवाला देते हुए बीएसए ने कहा है कि समीक्षा बैठक, व्हाट्सऐप ग्रुप एवं पत्रों के माध्यम से यू-डायस प्लस 2024-25 की गतिविधियों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। वर्तमान में यू-डायस 2024-25 की गतिविधि लगभग समाप्ति की ओर है। जिला स्तर से डाटा का अनुश्रवण एवं विश्लेषण किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2023-2024 की अपेक्षा 2024-2025 के नामाकंन में 43823 का अन्तर है। जिन विद्यालयों में 50 से अधिक नामाकंन का अन्तर है, उसका विद्यालयवार विवरण जारी किया गया है। बीएसए ने सम्बंधित प्रधानाध्यापकव प्रभारी प्रधानाध्यापक को अन्तिम बार निर्देशित किया है कि जिन छात्रों को इम्पोर्ट नहीं किया गया है अथवा वो किसी कारण से इम्पोर्ट नहीं हुए है, उन्हें इम्पोर्ट करते हुए 28 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। साथ ही इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण बीईओ कार्यालय के माध्यम से अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय पर 30 अप्रैल तक उपलब्ध करायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।