Rajendra Tiwari s Birth Anniversary Celebrated with Musical Evening at Hindustani Academy तुम जीवन धन तुम प्राण हमारे... पर झूमे श्रोता, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRajendra Tiwari s Birth Anniversary Celebrated with Musical Evening at Hindustani Academy

तुम जीवन धन तुम प्राण हमारे... पर झूमे श्रोता

Prayagraj News - साहित्यकार और रेडियो नाटककार राजेन्द्र तिवारी की जयंती पर हिन्दुस्तानी एकेडेमी में एक संगीत संध्या आयोजित की गई। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
तुम जीवन धन तुम प्राण हमारे... पर झूमे श्रोता

साहित्यकार व रेडियो नाटककार राजेन्द्र तिवारी की जयंती पर शनिवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी में संगीत संध्या आयोजित की गई। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण और विशिष्ट अतिथि शिवकुमार पाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकार मीनाक्षी दास, श्रुति सिंह चौहान, प्रतिक्षा मिश्रा, महुआ राज त्रिपाठी, सूर्यकांत और रूबी कांत ने सामूहिक रूप से गीत चितवन को दे विराम दृष्टि ने किया प्रणाम..., बार-बार खनके कंगना..., तुम जीवन धन तुम प्राण हमारे.. और जाओ चमको ना चंदा अंगनवा मोरे.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगकर्मी अभिलाष नारायण, हरि मालवीय, राकेश मालवीय, उदय चंद्र परदेसी, सुधीर कुमार तिवारी, रंजन पांडेय ने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. अशोक शुक्ला, दिलीप कुमार तिवारी, संयोजन सुधीर कुमार तिवारी ने किया। डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी, प्रभाकर त्रिपाठी, विश्व ज्योति सहाय, जय कृष्ण उपाध्याय, विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।