पहलगाम पैकेज: अनंतनाग में पूछताछ के लिए 175 लोग हिरासत में लिए गए
श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस ने लगभग 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें आतंकवादियों के रिश्तेदार शामिल...

श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे अनंतनाग जिले में व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है। इसके तहत पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए लगभग 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें आतंकवादियों के रिश्तेदार आदि शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर आतंकवाद और उससे जुड़े तंत्र पर अंकुश लगाने के लिए अनंतनाग पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने पूरे जिले में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन अभियानों के तहत पूरे जिले में कई स्थानों पर छापे मारे गए। कड़ी निगरानी के साथ दिन-रात तलाशी अभियान चल रहे हैं। अब तक आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगभग 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि, शुरुआती जांच के बाद कई लोगों को छोड़ दिया गया।
अतिरिक्त मोबाइल वाहन चेक प्वाइंट बनाए गए
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की खातिर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरे जिले में अतिरिक्त मोबाइल वाहन चेक प्वाइंट (एमवीसीपी) बनाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मिलकर काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।