व्यापारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का फूंका पुतला
Sonbhadra News - सोनभद्र में व्यापारियों ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों के नरसंहार के खिलाफ पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने कैंडिल जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि...
सोनभद्र, संवाददाता। पहलगाम में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने शनिवार की शाम बढ़ौली चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं कैंडिल जलाकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। पूरे देश में गुस्सा है कोई भी सभ्य समाज इसको बर्दाश्त नही करेगा। पूरा व्यापारी समाज सरकार के साथ है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सदीप सिंह चन्देल ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमले बर्दाश्त नही है। इस संकट की घड़ी में पूरा व्यापारी समाज पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बंसल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द प्रताप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, राजेश सोनी, सुरेन्द्र सिंह नीटू, श्याम केशरी, रितु अग्रहरी, दिनेश गुप्ता, श्याम बाबू, अभिषेक केशरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।