DM Ajay Kumar Dwivedi Reviews Development Progress in Shrawasti with Officials डीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDM Ajay Kumar Dwivedi Reviews Development Progress in Shrawasti with Officials

डीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई गई। उन्होंने मार्च 2025 तक विकास एवं राजस्व कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 26 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
डीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी तथा कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि मार्च, 2025 में श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्यों कीक संयुक्त रैंक 20 है। बैठक में एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी हैं। उन्हें हैण्ड ओवर करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा अमरनाथ यति सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।