Increase in Fire Incidents Safety Advisory Issued by ADM Arun Kumar Gond गर्मी के दौरान अग्निकाण्ड की घटनाओं से कैसे करें बचाव, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIncrease in Fire Incidents Safety Advisory Issued by ADM Arun Kumar Gond

गर्मी के दौरान अग्निकाण्ड की घटनाओं से कैसे करें बचाव

Kausambi News - गर्मी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। एडीएम अरुण कुमार गोंड ने जिलेवासियों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है। इसमें फसल के अवशेष न जलाने, माचिस और आग के स्रोतों को बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी के दौरान अग्निकाण्ड की घटनाओं से कैसे करें बचाव

गर्मी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। कुछ सावधानियां बरत कर अग्निकांड की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। यह बातें शनिवार को एडीएम अरुण कुमार गोंड ने जिलेवासियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी में कही। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि फसल कटान के बाद खेतों में पड़े अवशेष को किसान कत्तई न जलाएं। तेज हवा के समय चूल्हा, भट्ठी पर भोजन न पकाएं। जलती माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें। आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें। बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, एसी, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें। घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा के लिए एमसीबी जरूर लगवाएं। कार्यालय परिसर में यदि आग की घटना हो जाय तो निकटतम उपलब्ध निकास मार्गों, सीढ़ियों का उपयोग करें तथा बाहर जाते समय यह सुनिश्चित करे लें कि कोई व्यक्ति छूट न जाए। सीढ़ियों और गलियारों को अव्यवस्थित न करें क्योंकि वह आपके भागने के रास्ते है। क्षेत्र में आग लगने की घटना होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।