संविधान बचाओ जनसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस ने 30 अप्रैल को देहरादून में होने वाली जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस जनसभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि यह जनसभा संविधान की...

कांग्रेस रेंजर्स ग्राउंड में 30 अप्रैल को होनी वाली जनसभा की तैयारियों में जुट गई है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनसभा में जाएंगे। इसके लिये बूथ स्तर तक अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं को जनसभा में जाने की अपील की जाएगी। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ विशाल जनसभा होगी। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। कहा कि अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा, इसलिए सभी को मजबूती से इस हिटलर शाही सरकार के खिलाफ खड़ा होना है। जयेन्द्र रमोला ने कहा कि सरकार संविधान बदलने की कुचेष्ठा ना कर सके,इसलिये जनसभा की जा रही है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, गोकुल रमोला, रुकम पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्र, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, मनीष जाटव, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, सुमित चौहान, गौरव यादव गोल्डी, ओमसिंह पंवार, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।