आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
Bijnor News - गोविंदा मॉर्निंग क्लब बिजनौर ने 22 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और...

गोविंदा मॉर्निंग क्लब बिजनौर ने नेहरू स्टेडियम बिजनौर में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रख कर मृतकों की आत्मा को शांति प्रार्थना की गई। गोविंदा मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार से मांग की गई कि पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को खोजकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए दी जाए। यही पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर राकेश शर्मा, अरविंद शर्मा, राम मूर्ति गौतम, गणेश ठाकुर, दिनेश चौहान राकेश रस्तोगी, प्रकाश वीर रस्तोगी आशाराम सिंह, वीके वर्मा, इंजीनियर चरण सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, एडवोकेट संजीव अग्रवाल, संजीव बिश्नोई, अशोक यादव, संजय कुमार, भूपेंद्र सिंह अमित कुमार, एडवोकेट राजीव चौहान, सोरन सिंह परिहार कमलवीर सिंह रतीराम आदि की उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।