मुखिया के खिलाफ महादलितों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
पिपरा, एक संवाददाता। पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड एक में लोगों का आरोप है

पिपरा, एक संवाददाता। पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड एक में लोगों का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह पंचायत के दौरान मुखिया ने एक महादलित व्यक्ति को पीट दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई को चार घंटे तक जाम कर दिया।बताया जाता है कि 15 अप्रैल की सुबह कटैया पावर ग्रिड के पास एनएच किनारे पथरा वार्ड 4 निवासी किशोर सादा के पुत्र गायक अंकुश कुमार करण (25) घायल हालत में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने सुपौल नगर परिषद के गजना चौक निवासी स्टूडियो मालिक राजीव यादव पर अंकुश की हत्या कर एनएच किनारे फेंकने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह मुखिया सुभाष चन्द्र यादव के घर पर पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में स्टूडियो मालिक ने डेढ़ लाख रुपए मृतक के परिजनों को देने की बात कही, लेकिन मृतक के परिजन स्टूडियो मालिक से दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर पंचायत में विवाद बढ़ गया। इसके बाद मुखिया और मृतक अंकुश के चाचा राघवेन्द्र सादा के बीच हाथापाई हो गई। इस पर गुस्साए महादलित परिवार के लोग पंचायत से निकल गए और सुबह दस बजे पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई को जाम कर मुखिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एनएच जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम रहने से राहगीर परेशान रहे। उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।