Massive Crowd Expected at Baba Mahendranath Temple for Vaishakhi Shivratri बैसाखी शिवरात्रि पर आज मेंहदार में उमड़ेगी शिव भक्तों की भीड़, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Crowd Expected at Baba Mahendranath Temple for Vaishakhi Shivratri

बैसाखी शिवरात्रि पर आज मेंहदार में उमड़ेगी शिव भक्तों की भीड़

सिसवन के मेहंदार में बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में शनिवार को वैशाखी शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। शुक्रवार से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं। लोग कमलदाह सरोवर में स्नान कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
बैसाखी शिवरात्रि पर आज मेंहदार में उमड़ेगी शिव भक्तों की भीड़

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के एतिहासिक शिव मंदिर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेहंदार में शनिवार को वैशाखी शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। शुक्रवार से ही दूरदराज के श्रद्धालुओं के मेहंदार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार की अहाले सुबह से मंदिर के पट खुलते ही मेहंदार जय शिव व हर हर महादेव के जय घोष व मंदिर के घंटे की आवाज से गूंजने लगेगा। पूरा वातावरण भक्तिमय होगा। सुबह से ही लोग कमलदाह सरोवर में स्नान कर बाबा महेंद्रनाथ का अरघा के जरिए जलाभिषेक कर माथा टेक मन्नतें मांगेगे। पुजारी सत्येंद्र उपाध्याय, छोटन उपाध्याय, नीरज उपाध्याय व महंत तारकेश्वर गिरी ने बताया कि वैशाखी शिवरात्रि पर लोगों को अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा। हर साल यहां भारी भीड़ उमड़ती है। वैशाखी शिवरात्रि को देखते हुए स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक तैयारी भी की गई है। सिसवन, चैनपुर ओपी के अलावा जिले से भी पुलिस बल बुलाए गए है । सीओ पंकज कुमार व बीडीओ राजेश कुमार मेला परिसर में गस्त करते रहेंगे। कमलदाह सरोवर में स्नान कर करेंगे जलाभिषेक दूरदराज व उत्तर प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं पवित्र कमलदाह सरोवर में स्नान कर बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कमलदास सरोवर में इस बार पानी कम होने सें शिव भक्तों को परेशानी होगी। छपरा, गोपालगंज व जिले के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर सहित दूरदराज के भी श्रद्धालु बाबा महेंद्रनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए मेहंदार पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु कांवर लेकर मेहंदार पहुंचे व बाबा महेंद्रनाथ की पूजा अर्चना का मन्नते मांगी फिर अरेराज के लिए निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।