Ruckus over the murder of RJD leader in Sitamarhi mob committed arson attack happened due to money dispute सीतामढ़ी में राजद नेता की हत्या पर बवाल; आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, पैसों के विवाद में हुआ था हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus over the murder of RJD leader in Sitamarhi mob committed arson attack happened due to money dispute

सीतामढ़ी में राजद नेता की हत्या पर बवाल; आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, पैसों के विवाद में हुआ था हमला

सीतामढ़ी में आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष राम जिनिश यादव की पैसों के विवाद में हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने बताया कि दिनेश महतो ने पिता से पैसे उधार लिए थे। पैसे मांगने पर उसने हमला कर दिया। जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान उनक मौत हो गई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, सीतामढ़ीSat, 26 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी में राजद नेता की हत्या पर बवाल; आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, पैसों के विवाद में हुआ था हमला

सीतामढ़ी में पैसे के लेनदेन के विवाद में राजद जिला उपाध्यक्ष सह डेऊआ निवासी राम जिनिश प्रसाद यादव से मारपीट हुई थी। गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना में मौत हो गयी। शव घर आने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम समाप्त कराया। मृतक के बेटे के बयान पर दिनेश महतो सहित तीन को नामजद किया गया है। पुलिस ने दिनेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया गया।

मृतक के पुत्र ने बताया कि लगमा गांव निवासी दिनेश महतो ने रुपये लिया था। बार-बार मांगने पर वह टाल देता था। पिता 23 अप्रैल को तगादा करने उसके दुकान पर गए। इससे आक्रोशित होकर दिनेश ने उनपर हमला कर दिया। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। राजद जिला उपाध्यक्ष की मौत की खबर से लोग आक्रोशित हो गये।

ये भी पढ़ें:दोस्त की बीवी से इश्क जानलेवा हुआ, शादी से पहले निकला जनाजा
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग ने 8 साल की बच्ची का रेप किया, 2 लाख में मामला रफा-दफा करने की कोशिश

डुमरा थानेदार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है। पुलिसों ने परिजनों से पूछताछ की है। प्रारंभिक छानबीन व मृतक के बेटे के बयान पर मुख्य आरोपी दिनेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइक व छोटी गाड़ियां तो वैकल्पिक मार्ग से चली गयीं लेकिन बड़े वाहन एनएच पर फंसे रहे।