Tribute Ceremony Held in Siwan Against Pahalgam Terror Attack on Tourists पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTribute Ceremony Held in Siwan Against Pahalgam Terror Attack on Tourists

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

सीवान में शुक्रवार को बार एसोसिएशन द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं और नागरिकों ने मौन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
 पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

सीवान। शुक्रवार को जिले के बार एसोसिएशन के तरफ से 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर की गई। निर्मम हत्या के विरोध में और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए जिला अधिवक्ता संघ , सीवान की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित किया गया। इसमें अधिवक्ताओं सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आतंकी कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नरेंद्र शेखर दीपक ने सभी से समय पर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा प्रकट करने की अपील की थी। कार्यक्रम में देश की एकता,अखंडता और शांति के लिए भी प्रार्थना की गई। सभा में यह संदेश दिया गया कि आतंक के विरुद्ध देश एकजुट है और ऐसे कृत्य कभी भी हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।