Partnership Fraud 17 5 Lakh Embezzlement and Death Threats in Ghaziabad पार्टनरशिप खत्म कर साढ़े 17 लाख हड़पे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPartnership Fraud 17 5 Lakh Embezzlement and Death Threats in Ghaziabad

पार्टनरशिप खत्म कर साढ़े 17 लाख हड़पे

गाजियाबाद में आनंद कुमार त्यागी ने अपने पार्टनर हरषु चौधरी पर 17.5 लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पार्टनरशिप के दौरान 25 लाख रुपये का निवेश किया गया था, जिसमें से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनरशिप खत्म कर साढ़े 17 लाख हड़पे

गाजियाबाद। फाइनेंस का काम करने के लिए हुई पार्टनरशिप खत्म कर साढ़े 17 लाख हड़प लिए। आरोप है कि अब रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पीड़ित ने कविनगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, गोविंदपुरम स्थित कृष्णा गार्डन में रहने वाले आनंद कुमार त्यागी ने शिकायत दी है कि इंदिरापुरम निवासी हरषु चौधरी के साथ उनकी फाइनेंस के काम को लेकर पार्टनशिप हुई थी, जिसमें उन्होंने 25 लाख रुपये दिए थे। पार्टनशिप के दौरान तय हुआ था कि खर्च निकालकर मुनाफे का आधा आधा दोनों रखेंगे। लेकिन आरोपी ने पीड़ित को मुनाफे की रकम नहीं दी। इससे नाराज होकर ये पार्टनशिप खत्म हो गई। दोनों ने हिसाब किया तो पीड़ित ने अपने 25 लाख रुपये मांगे, जिसके बदले आरोपी ने 7.50 लाख रुपये वापस दे दिया। बाकी बची हुई रकम साढ़े 17 लाख रुपये जल्द देने का वादा किया। ये बात 50 रुपये के स्टांप पेपर लिखित में भी दी। साथ ही साढ़े 17 हजार रुपये का एक चैक भी दिया। लेकिन रकम नहीं दी। हर बार रकम मांगने पर वह टालता जा रहा है। आरोप है कि अब रकम देने से वह मना करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।