ठेकेदार दिलीप हत्याकांड में आरोपित गुड्डू की गिरफ्तारी को छापा
मुजफ्फरपुर में ठेकेदार दिलीप सिंह हत्याकांड में आरोपित गुड्डू शाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है। नगर डीएसपी सीमा देवी ने आईओ को आदेश दिया है। गुड्डू की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी और वह...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठेकेदार दिलीप सिंह हत्याकांड मामले में आरोपित गुड्डू शाही उर्फ संजीव की गिरफ्तारी होगी। इस संबंध में नगर डीएसपी सीमा देवी ने केस की आईओ को आदेश दिया है। बताया गया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। बाद की जांच में हत्याकांड में उसकी संलिप्तता सामने आई। घटना के बाद से वह फरार है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार रात सरैया इलाके में छापेमारी की। लेकिन, वह फरार मिला। इससे पहले उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मनियारी और हथौड़ी के अलावे सीतामढ़ी से लेकर नेपाल के बॉर्डर इलाके तक छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस कर रही है। नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि बीते नौ फरवरी को काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस-गोबरसही रोड स्थित शाही कैंपस मोहल्ले में ठेकेदार दिलीप कुमार सिंह का शव मिला था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बाइक और दिलीप का मोबाइल बरामद किया था। दिलीप के शरीर पर गहरे जख्म और घसीटने के निशान मिले थे। इससे आशंका जताई गई थी कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है। मामले को लेकर दिलीप के भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।