बेसिक प्रोग्राम से बच्चों में हो रही उल्लेखनीय प्रगति : डीसी
खूंटी में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सभागार में बेसिक प्रोग्राम के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर...

खूंटी, संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सभागार में बेसिक प्रोग्राम के तहत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बेसिक प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों के अक्षर एवं अंक ज्ञान (हिंदी एवं गणित) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और सीआरपी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वे पीछे रह जाते हैं। प्रशासन द्वारा प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बेसिक प्रोग्राम के तहत जिले के 286 विद्यालयों में बच्चों के हिंदी और गणित ज्ञान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि इस सफलता में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उपायुक्त ने प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और सीआरपी से अपील की कि वे भविष्य में भी बच्चों की शिक्षा के विकास के लिए इसी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से कमजोर बच्चों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई, ताकि उनकी साक्षरता और गणितीय क्षमता मजबूत हो सके।
छह प्रखंडों के शिक्षक और सीआरपी हुए सम्मानित:
सम्मान समारोह में अड़की, मुरहू, खूंटी, रनिया, कर्रा और तोरपा प्रखंडों से दो-दो सीआरपी और सहायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमीत कुमार, प्रथम फाउंडेशन के पदाधिकारी, शिक्षक और सीआरपी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।