PM Modi Empowers Youth with Job Opportunities and Innovation in Ghaziabad भारतीय युवा अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को दिखा रहे सामर्थ्यः मोदी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPM Modi Empowers Youth with Job Opportunities and Innovation in Ghaziabad

भारतीय युवा अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को दिखा रहे सामर्थ्यः मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा मेहनत और इनोवेशन से देश का सामर्थ्य बढ़ा रहे हैं। मोदी ने युवाओं से आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय युवा अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को दिखा रहे सामर्थ्यः मोदी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय युवा परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं। आज अलग-अलग विभागों में आपके नए दायित्वों की शुरुआत हुई है। आपने यह पद अपनी मेहनत से हासिल किया है। आपके कर्तव्य पालन, इनोवेशन और निष्ठा से हर नागरिक का जीवन बेहतर बनेगा। यह बातें उन्होंने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को आईएमएस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कहीं। अपने वर्चुअली संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से कहा कि आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र तथा आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है। सरकार युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना और भारत के युवाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले प्रॉडक्ट बनाने का मौका देना है। इससे देश की लाखों लघु उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पूरे देश में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। आगे अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी नारी शक्ति ब्योरोक्रेसी से लेकर स्पेस और साइंस में नई बुलंदियां छू रही है। मुद्रा योजना में भी सबसे ज्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं। देश में 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप में महिलाएं निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। हर सेक्टर में ऐसा बदलाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूती दे रहा है और रोजगार-स्वरोजगार के मौके बढ़ा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में कुछ दिन बाद मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 का आयोजन होने जा रहा है। मीडिया, गेमिंग और एंटरटेनमेंट फील्ड के इनोवेटर्स के लिए यह प्रतिभा दिखाने का अभूतपूर्व अवसर है। युवाओं को नागरिक देवो भवः का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन समाप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल(मत्स्य पालन, पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार) ने भी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और राष्ट्र निर्माण में उसके महत्व को बताया।

75 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्रः

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर देशभर के 51 हजार से अधिक नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत की। इसके बाद मुख्य अतिथि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल(मत्स्य पालन, पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार) ने विभिन्न विभागों में चयनित गाजियाबाद समेत हरियाणा, अलीगढ़, उत्तराखंड आदि के 75 अभ्यर्थियों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर गाजियाबाद के प्रधान आयकर आयुक्त दीपक मित्तल, सीजीएसटी आयुक्त संजय लवानिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

उम्र के दूसरे पड़ाव में नौकरी पाकर बोले, धन्यवाद मोदी

कार्यक्रम में 26 से लेकर 45 साल तक के लोगों को पक्की नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। उम्र का एक पड़ाव पार कर दूसरे में पहुंच चुके इन अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहाः

वायुसेना में 20 साल नौकरी कर 2018 में रिटायरमेंट लिया। फिर स्टेशनरी का काम किया पर चला नहीं। अब सरकार की एक्स सर्विसमैंन कोटा में ईपीएफओ में एसएसए पद पर चयन हुआ है। बहुत खुश हूं।

अखिलेश कुमार, उम्र 45

मैं फिलहाल हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हूं। मगर अब ईपीएफओ विभाग में एसएसए पद पर नियुक्ति पाकर बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह गौरव का विषय है। सरकार अच्छा काम कर रही है।

राहुल श्योराण, उम्र 39

एफसीआई विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर नौकरी मिली है। मेरे और मेरे घरवालो के लिए बहुत ही खुशी और गौरव का पल है। सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत धन्यवाद।

मिहिर गुप्ता, उम्र 29

सीजीएसटी विभाग में हवलदार पद पर चयन हुआ है। मैं अलीगढ़ से पति तरूण कुमार पाठक के साथ यहां आई हूं। बस यही कहूंगी, कोशिश करते रहें कामयाबी जरूर मिलेगी। धन्यवाद मोदी।

प्रिया शर्मा, उम्र 27

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।