Massive Crowds Gather for Singheshwar Mela Local Support and Challenges Faced शहर के स्टेशन चौक पर घंटो जाम में फंसे रहें यात्री, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMassive Crowds Gather for Singheshwar Mela Local Support and Challenges Faced

शहर के स्टेशन चौक पर घंटो जाम में फंसे रहें यात्री

सिंहेश्वर मेला ग्राउंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है, जो प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आ रहे हैं। स्टेशन चौक पर भीड़ के चलते स्थानीय लोगों ने मदद की। वाहन नहीं मिलने से श्रद्धालु पैदल यात्रा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 27 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
शहर के स्टेशन चौक पर घंटो जाम में फंसे रहें यात्री

संवाद सूत्र। सिंहेश्वर मेला ग्राउंड पर एक सप्ताह से आयोजन प्रदीप मिश्रा के कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से आ रहे हैं। शुक्रवार रात को कोशी एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं की जस्था उतरने से स्टेशन चौक पर भीड़ जमा हो गई। देर रात सवारी नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने मदद की।स्टेशन चौक स्थित चाय की दुकानों में श्रद्धालुओं की ताबड़तोड़ भीड़ जुट गए। दुकानदारों ने लोगों को चाय,पानी सहित अन्य खान पान चीजों की मदद की। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं को अपने निजी वाहनों से सिंहेश्वर मंदिर भेजने में मददगार बने। शनिवार सुबह से स्टेशन चौक से कर्पूरी चौक तक वाहनों की कतार लगी रही। आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोग दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहें। वाहनों की जाम से महिला श्रद्धालु को काफी परेशानी उठानी पड़ी। श्रद्धालुओं को सिंहेश्वर जाने के लिए सवारी नहीं मिला तो पैदल यात्रा करने को मजबूर हो गए। तेज धूप में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन से पर लोगों ने श्रद्धालुओं को पानी पिलाया और कई लोगों ने चाय की सेवा दी। ई रिक्शा वालों ने मनमाना किराया वसूल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।