बाल सुधार गृह रोड जर्जर होने से लोग परेशान
-फोटो : 25 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाल सुधार गृह रोड जर्जर है। रोड पर दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे के कारण आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। ब

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाल सुधार गृह रोड जर्जर है। रोड पर दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे के कारण आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। बार-बार मांग करने के बाद भी सड़क की मरम्मती नहीं होने से लोगों में मायूसी है। खासकर हल्की बरसात होने पर इस सड़क पर छोटे बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती है। आसपास स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इस संबंध में रंजीत सिंह, घ्वजाधर गोस्वामी, विमलानंद झा, दीपक कुमार,भानु कुमार, सोनु कुमार, विभूति झा ने बताया कि यह सड़क काफी महत्वर्पूण रहने के बाद भी जर्जर है। मरम्मत कार्य नहीं होने से लोगों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अतिशीध्र सड़क की मरम्मत करने की मांग की है। इस सबंध मे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि किशोर कुणाल ने बताया कि सड़क बनने के लिए टेंडर हो गया है। सड़क अतिशीघ्र बनेगी। इससे लोगों की आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।