Lakhisarai Beats Jamui by 3 Wickets in U19 One Day Trophy Match लखीसराय ने जमुई को तीन विकेट से हराया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLakhisarai Beats Jamui by 3 Wickets in U19 One Day Trophy Match

लखीसराय ने जमुई को तीन विकेट से हराया

आज लखीसराय और मुंगेर के बीच होगा मैच मैन ऑफ द मैच बने लखीसराय के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय ने जमुई को तीन विकेट से हराया

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में पुरुष अंडर–19 वन डे ट्रॉफी में शनिवार को जमुई बनाम लखीसराय के बीच मैच खेला गया। जमुई को तीन विकेट से हराकर लखीसराय की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया।

जमुई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम 38.3  ओवर में 277 रन पर ढेर हो गई। जमुई की ओर से सचिन भारद्वाज ने 75 रन, रामेश्वर ने 62 रन और तौफीक ने 61 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में लखीसराय की ओर से अंकित अजय राज ने चार, शुभम ने तीन और जयवर्धन ने एक विकेट चटकाया। 

जवाब में लखीसराय की टीम ने 48 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। लखीसराय की ओर से अंकित जय राज ने 91 रन और सौरव ने 29 रनों का योगदान दिया। जमुई की ओर से गेंदबाजी में आर्यन राज ने 2 विकेट और रामेश्वर ने 1 विकेट लिया।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम (अररिया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरर की भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। रविवार को लखीसराय और मुंगेर के बीच मैच खेला जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।