छापेमारी में खेत से मिला 20 क्विंटल अवैध सरिया
वरीय अधिकारी के निर्देश पर आमस थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक लाइन होटल में छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने गंगटी मोड़ के खेतों में छुपा हुआ लगभग 20 क्विंटल सरिया बरामद किया, जिसकी...

वरीय अधिकारी के निर्देश पर आमस थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक लाइन होटल में छापेमारी किया। हालांकि पुलिस को यहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद गंगटी मोड़ के आसपास के खेतों में अवैध रूप से छुपा कर रखे करीब बीस क्विंटल सरिया बरामद हुआ। जिसकी कीमत लाख रुपए से अधिक बताए जाते हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि अनुसंधान किए जाने की बात कह आरोपित बनाए गए लोगों का नाम बताने से इंकार कर दिया। बता दें कि एएसपी शैलेन्द्र कुमार जब से शेरघाटी में बतौर डीएसपी का कमान संभाला है जीटी रोड के किनारे सालों से संचालित अवैध धंधों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। फिलहाल रोड किनारे चलने वाले गाड़ियों से डीजल, पेट्रोल निकालने, सरिया, दूध काटने, ट्रकों से कोयला उतार कर बेचने आदि के लगभग सभी अवैध धंधे बंद हो चुके हैं। कहीं से अवैध धंधे के सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू करा देते हैं। इससे अवैध धंधा करनेवाले धंधेबाजों में हड़कंप है और धंधा बंद कर भागते फिर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।