Top Performers Shine in High School and Intermediate Exams MDKV Inter College and Others बोर्ड परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खिले, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTop Performers Shine in High School and Intermediate Exams MDKV Inter College and Others

बोर्ड परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खिले

Bijnor News - एमडीकेवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की घोषणा की। हाईस्कूल में तनु प्रजापति ने 87.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सेंटमेरीज मंडावली में प्रियदर्शी ने 91.16...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खिले

एमडीकेवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की टॉपर रही तनु प्रजापति 87.1 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर अनुषी 87 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर अनम जिया 86.6 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट में टॉपर रही शहजा अंजुम को 84.20 प्रतिशत अंक मिले। दूसरे स्थान पर खुशी 83.4 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रही सोफिया नाज को 83.2 प्रतिशत अंक मिले। मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज नजीबाबाद के प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी ने बताया कि हाई स्कूल में अर्थ प्रथम, चित्रांश द्वितीय एवं अक्षित अंजना तीसरे स्थान पर रहे। वही इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग से शुभम कुमार व नितिन कुमार शर्मा ने ने 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दुष्यंत कुमार ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, तीसरे स्थान पर वोकेशनल से आयुष को 81.30 प्रतिशत अंक मिले।

सेंटमेरीज मंडावली में इंटरमीडिएट में अक्शा परवीन 88.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मयंक कुमार ने 86.2 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर आयशा चौधरी 83.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में प्रियदर्शी 91.16 प्रतिशत के साथ टॉपर रही। दूसरे स्थान पर जन्नत परवीन 91 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर सुहानी को 87.66 प्रतिशत अंक हासिल हुए।

साहू छजमलदास रामरक्षपाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की वंशिका वर्मा ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ऋषभ ने 89.83 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रक्षित 89 प्रतिशत अंक हासिल किये। इंटर मीडिएट में निशांत ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, हिमांशु 82.4 प्रतिशत दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर महक और अमीशा ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।