chhattisgarh mausam heatwave alert for 2 days western disturbance will bring rain in bastar छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, इन जिलों में हीटवेव अलर्ट; कल यहां बरस सकते हैं बादल, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh mausam heatwave alert for 2 days western disturbance will bring rain in bastar

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, इन जिलों में हीटवेव अलर्ट; कल यहां बरस सकते हैं बादल

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर आगामी दो दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर जिले में तेज गर्मी पड़ रही है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 25 April 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, इन जिलों में हीटवेव अलर्ट; कल यहां बरस सकते हैं बादल

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर आगामी दो दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर जिले में तेज गर्मी पड़ रही है। सूरज की तेज किरणें और गर्म हवा झुलसा रही है। रायपुर, बिलासपुर में पारा 43-44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्ग जिला गर्म रहा। यहां 44.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।

बता दें कि पिछले तीन दिनों से दोपहर में झूलसाने वाली गर्मी का सामना लोग कर रहे हैं। सुबह और रात में भी राहत नहीं मिल रही है। आने वाले 3 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद आगामी दिनों में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है यानी अगले सप्ताह गर्मी से कुछ हद तक राहत की उम्मीद है। रायपुर में आकाश मुख्य साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। दो दिन पहले मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया था, जब रायपुर का तापमान सबसे ज्यादा 44.4 डिग्री था।

सबसे ज्यादा तपेगा मध्य छत्तीसगढ़

मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक 29.6 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 19.6 डिग्री रहा। यहां सुबह और देर रात अपेक्षाकृत राहत की स्थिति है। वहीं पिछले दो दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग जारी कर रहा है। हल्की बूंदाबांदी से भी राहत नहीं मिल रही है। आंधी-तूफान से नुकसान भी हो रहा है।

26 को बस्तर में हो सकती है बारिश

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 69 डिग्री पूर्व और 31 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इनके प्रभाव से 25 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, फिर भी बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन होने से 26 अप्रैल को बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।