gold has become cheaper now the rate of 10 grams of gold is this much will the price fall further सस्ता हो गया सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड का इतना रह गया रेट, क्या और गिरेगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold has become cheaper now the rate of 10 grams of gold is this much will the price fall further

सस्ता हो गया सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड का इतना रह गया रेट, क्या और गिरेगा भाव

Gold Silver Price 25 April: शादियों के सीजन के बीच लखटकिया बने सोने के भाव आज भी गिरे हैं। 24 कैरेट सोना 617 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 95669 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
सस्ता हो गया सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड का इतना रह गया रेट, क्या और गिरेगा भाव

Gold Silver Price 25 April: शादियों के सीजन के बीच लखटकिया बने सोने के भाव आज भी गिरे हैं। 24 कैरेट सोना 617 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 95669 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 121 रुपये सस्ती होकर 97513 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 98339 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 100438 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 614 रुपये सस्ता होकर 95286 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 565 रुपये टूटकर 87633 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 463 रुपये सस्ता होकर 71752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 361 रुपये गिरकर 56966 रुपये पर आ गई है।

क्यों गिरे सोने के भाव

रॉयटर्स के मुताबिक सोने की कीमतें शुक्रवार को 1% से ज़्यादा गिर गईं क्योंकि चीन ने कुछ अमेरिकी सामानों पर लगे अपने टैरिफ हटाने पर विचार शुरू किया है। इससे सोने की 'सुरक्षित निवेश' वाली छवि को झटका लगा है।

शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड (तत्काल डिलीवरी वाला सोना) 1.4% गिरकर 3,302.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1% घटकर 3,312.80 डॉलर पर आ गए।

चीन ने अपने 125% टैरिफ वाले कुछ अमेरिकी सामानों को छूट देने की योजना बनाई है और व्यापारियों से पूछा है कि किन चीज़ों पर यह छूट लागू हो सकती है। यह संकेत है कि ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) के आर्थिक नुकसान से चीन चिंतित है।

इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्यापार वार्ता चल रही है। उन्होंने चीन के इस दावे को खारिज किया कि दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

IG मार्केट के विश्लेषक यीप जुन रोंग के मुताबिक, "चीन द्वारा टैरिफ में छूट ट्रेड वॉर को कम करने की दिशा में एक कदम है। इससे सोने जैसे सुरक्षित निवेश वाले सामानों पर दबाव बना है।" चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अगर सचमुच ट्रेड वॉर खत्म करना चाहता है, तो उसे चीन पर लगाए सभी टैरिफ हटाने चाहिए।

मंगलवार को 3,500.05 डॉलर के शिखर पर था गोल्ड

सोना, जो आमतौर पर आर्थिक उथल-पुथल के समय 'सुरक्षित पनाहगाह' माना जाता है, इस साल लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा था। मंगलवार को यह 3,500.05 डॉलर प्रति औंस के शिखर पर पहुंच गया था। इस बीच, डॉलर का मूल्य 0.3% बढ़ गया, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना महंगा हो गया।

आगे क्या होगा

यीप जुन रोंग ने आगे कहा, "लंबे समय में, सोने को एशियाई देशों के रिजर्व में जगह मिलने की संभावना है, जो कीमतों को बढ़ा सकती है।" फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप सरकार के टैरिफ का अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा, यह देखने के बाद ही वे मौद्रिक नीति में बदलाव करेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।