Airport survey will be done in 6 Bihar cities Nitish cabinet approves 34 agendas बिहार के 6 शहरों में एयरपोर्ट का सर्वे होगा, नीतीश कैबिनेट की 34 एजेंडों पर मुहर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Airport survey will be done in 6 Bihar cities Nitish cabinet approves 34 agendas

बिहार के 6 शहरों में एयरपोर्ट का सर्वे होगा, नीतीश कैबिनेट की 34 एजेंडों पर मुहर

भागलपुर, वीरपुर, मुंगेर समेत 6 शहरों में यात्री विमान सेवा शुरू करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट ने इसके लिए फंड जारी करने की मंजूरी दी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के 6 शहरों में एयरपोर्ट का सर्वे होगा, नीतीश कैबिनेट की 34 एजेंडों पर मुहर

बिहार के 6 शहरों में विमान सेवा शुरू करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, वीरपुर (सुपौल), वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) और सहरसा में एयरपोर्ट के सर्वे को मंजूरी दी गई। इसके लिए 2.43 करोड़ रुपये की राशि की भी स्वीकृति दी गई है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी देने के लिए 15995 करोड़ रुपये के अनुदान पर मुहर लगाई गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह मंजूरी दी गई।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए। विभिन्न विभागों में 3684 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे सरकारी नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा दो रैयत अब जमीन का बदलेन कर सकते हैं। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इसके अलावा सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां सीता का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया है। अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाएगा।