28 अप्रैल को खुल रहा है Ather Energy IPO, ग्रे मार्केट में हलचल, कंपनी ने सेट किया 304-321 रुपये प्राइस बैंड
Ather Energy IPO: इस कंपनी ने आईपीओ के लिए 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। एथर एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 13,984 रुपये का दांव लगाना होगा।

एथर एनर्जी आईपीओ (Ather Energy IPO) ओपन होने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 2980.76 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 8.18 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 1.11 करोड़ शेयर जारी करेगी। एथर एनर्जी आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी एथर एनर्जी आईपीओ को लेकर हलचल है।
एथर एनर्जी आईपीओ एक मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ है। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी। एथर एनर्जी आईपीओ 6 मई को लिस्ट हो सकता है।
एथर एनर्जी आईपीओ प्राइस बैंड (Ather Energy IPO Price Band)
इस कंपनी ने आईपीओ के लिए 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। एथर एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 13,984 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से छूट दी है। बता दें, एथर एनर्जी आईपीओ का फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर है।
एथर एनर्जी आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 1340.03 करोड़ रुपये
एथर एनर्जी आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 25 अप्रैल 2025 को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1340.03 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 50 दिन का है।
एथर एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है? (Ather Energy IPO GMP)
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी 26 अप्रैल 2025 को 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। 22 अप्रैल को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहींं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)